
टौणी देवी में एसडीएम कार्यालय खुलवाने के लिए राजेश ठाकुर ने सीएम सुक्खू से मिल उठाई मांग
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जिला किसान कांग्रेस हमीरपुर के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर टौणी देवी में एसडीएम कार्यालय खुलवाने की मांग की है । राजेश ठाकुर के अनुसार सुजानपुर विधान सभा उप चुनाव के समय सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टौणी देवी में एस डी एम उप-मण्डल कार्यालय खोलने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें:सोलन में एचआरटीसी वर्कशॉप में लगी आग, दमकल विभाग ने पाया काबू, टला बड़ा हादसा
उन्होंने सीएम को बताया कि स्थानीय लोगों की यह मांग बडी पुरानी है क्योंकि एस डी एम कार्यालय हमीरपुर व सुजानपुर होने के कारण लगभग 15 से 20 किलोमीटर सफर कर जाना पडता है। राजेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनहित में इस मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया है।