
सपनेहड़ा में खड़े टिप्पर से टकराई कार, चार घायल, टौणी देवी अस्पताल में चल रहा इलाज
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
जिला हमीरपुर के आवाहदेवी-नेशनल हाईवे पर बाराडा के पास सपनेहड़ा गांव में एक गंभीर सड़क हादसा पेश आया है। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े टिप्पर से टकरा गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। हादसे में घायल चारों लोगों को तुरंत सिविल अस्पताल टोनी देवी ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें:जेसीबी से खेत को समतल करने के दौरान पत्थरों की चपेट में आने से दादी-पोती की मौत