दीक्षा ठाकुर। पोल खोल न्यूज़ डेस्क
ऊना
हिलचाल प्रदेश के जिला ऊना में विद्युत विभाग के सब स्टेशन गोंदपुर के समीप खड़ी एसडीओ की गाड़ी से अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने गाड़ी से दो पेटी अंग्रेजी शराब व दो पेटी बीयर बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस वीरवार देर शाम को गोंदपुर स्थित बिजली विभाग सब स्टेशन के समीप गश्त कर रही थी। पुलिस को देख कर विद्युत विभाग के एसडीओ की गाड़ी का चालक सब स्टेशन की ओर फरार हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली, तो गाड़ी से दो पेटी अंग्रेजी शराब व दो पेटी बीयर बरामद हुई है। पुलिस ने पंजाब मार्का शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू करती है।
ये भी पढ़ें: गर्म पानी के कुंड में मिले युवक व युवती के अर्धनग्न शव
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि अवैध शराब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि शराब की खेप गाड़ी में कौन लाया और यहां कैसे पहुँची।