संजय कुमार। ऊहल
ऊहल (टौणी देवी) संजीवनी संस्था ऊहल (पंजीकृत) की बैठक आज 18 नवंबर, 2023 शनिवार को 11 बजे कार्यकारी प्रधान की अधक्ष्यता में होगी। बैठक में संस्था से सहायता प्राप्त करनी वाले आवेदकों के प्रार्थना पत्रों की जाँच की जाएगी व पात्र आवेदकों को तत्काल स्वीकृति होने पर उनके खाते में राशि जमा की जा सकती है। जिन्होंने वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा नहीं कराया है वे बैठक में जमा करा सकते है। सभी सदस्यों से आग्रह किया जाता है की बैठक में आने की कृपा करे।