
जल विद्युत् व लोक निर्माण विभाग की ली सयुंक्त बैठके. रणजीत सिंह
पोल खोल न्यूज़ | सुजानपुर
सुजानपुर विधानसभा के विधायक कै राणजीत सिंह ने चुबतरा के विश्राम गृह में जल विद्युत व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठके ली। विधायक ने खास कर जल व लोक निर्माण विभाग में आ रही समस्यायों पर बात रखी। विधायक ने कहा की आज सयुंक्त बैठक में एक्सन, एसडीओ, जैई तीनो विभागों के मौजूद थे और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं की जनता क़ो जो जो समस्याए आ रही हैं उनपर व्यक्तिगत तौर पर सुलझाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें :विधायक रंजीत राणा के दौरे के दौरान सड़क निर्माण का कार्य नियमों के तहत न होने पर रुकवाया
विधायक ने कहा की कुछ दिन बाद शिमला में उनकी प्लानिंग की बैठक हैं। और उनमे तीनो विभाग की की स्कीमे डाली जानी है, उसके लिए तीनों विभागों से सुझाव लिए गए और आने वाले दिनों में करोड़ों की स्कीमे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक प्राथमिकता में डाली जाएंगी। इस बैठक में विद्युत जल व लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।