
सालों से चल रही सड़क समस्या का समाधान करने पर गांव वासियों ने सुजानपुर विधायक का किया धन्यवाद
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
ग्राम पंचायत ठाना धमड़ियाना के गाँव रियाह के मिया की काफ़ी वर्षो से सड़क की समस्या चल रही थी। गाँव वासियो का कहना है कि आजतक किसी भी विधायक और सरकार ने इस गाँव कि सुध तक नहीं ली। कुछ समय पहले हम सब एक आशा के साथ सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह से मिले और अपनी सड़क समस्या से अवगत करवाया और विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द आपकी सड़क का कार्य शुरू होगा और जल्द बनकर तैयार होगी।
ये भी पढ़ें:जेबीटी टीचर को ट्रांसफर करने के आदेश जारी, CHT पर भी फैसला
आज हमारे लोकप्रिय विधायक के आशीर्वाद से सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और इसी संदर्भ में आज हम सब माननीय विधायक कै रणजीत सिंह का धन्यवाद करने उनके आवास पर पहुंचे।