
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में किया गया एचजीसीटीए कार्यकारिणी की लोकल यूनिट का गठन
बिंदिया ठाकुर | सुजानपुर
ठाकुर जगदेव चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में एचजीसीटीए कार्यकारिणी की लोकल यूनिट सत्र 2025-26 का गठन किया। जिसमें डॉ जितेंद्र ठाकुर अध्यक्ष, डॉ सुमन शर्मा उपाध्यक्ष, प्रो राजीव ठाकुर महासचिव, डॉ अरविंद कुमार सचिव , प्रो अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष, डॉ विकास राणा को प्रवक्ता डॉ राजीव भंडारी को अकादमिक सलाहकार, बनाया गया।
ये भी पढ़ें:नारकंडा समेत कई इलाकों में हिमपात, निचले इलाकों में भारी बारिश
अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि नवनियुक्त कार्यकारिणी केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ मिलजुल कर काम करेंगे और महाविद्यालय अध्यापकों की जो भी लंबित मांगे हैं ,उनको पूरा करवाने के लिए कार्य करेंगे।