
ग्वारडू में 16 फरवरी को छिंज (दंगल) का आयोजन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
ग्राम पंचायत ग्वारडू में 16 फरवरी को छिंज (दंगल) का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी प्रधान चुन्नीलाल डोगरा, उप प्रधान राजकुमार राजू पटियाला और प्रमोद ने बताया कि इस आयोजन में ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहेगा।
ये भी पढ़ें:Solan : जिंदा महिला का कागजों में कर दिया अंतिम संस्कार
प्रतियोगिता में विजेता पहलवान को ₹5100 का गुर्जर पुरस्कार और उपविजेता को ₹4100 का गगर्भ इनाम दिया जाएगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि कुश्ती के स्तर के अनुसार इनामी राशि में बदलाव संभव है।