
हिमाचल में सस्ती होगी बिजली, 20 मार्च तक जारी होगा नया टैरिफ
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में बिजली सस्ती करने की तैयारी पूरी हो चुकी है और 20 मार्च तक नया टैरिफ जारी किया जाएगा। इस बार विद्युत नियामक आयोग दस दिन पहले ही टैरिफ जारी करेगा, ताकि इसे समय पर लागू किया जा सके। प्रदेश सरकार ने बिजली के दाम न बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश की है। बिजली बोर्ड और नियामक आयोग के बीच जरूरी बैठकें पूरी हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि इस बार घरेलू उपभोक्ताओं पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा और उन्हें राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने किया भाजपा के कड़वे बोलो पर सीधा बार
उद्योगों को भी मिल सकती है राहत
हिमाचल के उद्योगपतियों ने भी अपनी बिजली दरों में कमी की मांग की है। उन्होंने विद्युत नियामक आयोग को अपना मेमोरेंडम सौंपा और दलील दी कि उनकी बिजली दरें कम होनी चाहिए। बिजली बोर्ड ने इस दिशा में भी प्रयास किया है ताकि उद्योगों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। हालांकि, अंतिम फैसला नियामक आयोग को करना है, जो घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के बीच संतुलन बनाए रखेगा।
बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे, संभव है और कमी
बिजली बोर्ड ने 271.69 करोड़ रुपये की संशोधित कमी के साथ अपनी याचिका विद्युत नियामक आयोग को सौंपी है। इसके चलते बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे और संभावना है कि अगले साल टैरिफ में और भी कमी हो सकती है। सरकार ने बिजली बोर्ड को 100 करोड़ रुपये का कोरपस फंड देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, सरकार ने कुछ वित्तीय जिम्मेदारियों को खुद वहन करने का फैसला किया है। बोर्ड में सरप्लस कर्मियों के पद हटाकर भी वित्तीय बोझ कम किया जा रहा है।