
महिला सशक्तिकरण की ओर कदम : 8 मार्च को लंबलू में महिला ग्राम सभा बैठक आयोजित होगी
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
ग्राम पंचायत लम्बलू में 8 मार्च 2025 को महिला ग्राम सभा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक प्रातः 11:00 बजे पंचायत कार्यालय में होगी, जिसमें ग्राम पंचायत की सभी महिला सदस्य, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह की सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर तथा अन्य महिला कर्मचारी व अधिकारी भाग लेंगी।
पंचायत प्रधान करतार सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में स्वच्छता अभियान, घरेलू हिंसा, सिंगल यूज प्लास्टिक, जल जीवन अभियान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। पंचायत चौकीदार द्वारा बैठक का एजेंडा घर-घर हस्ताक्षरित करवाया जाएगा, और वार्ड सदस्य भी महिलाओं को बैठक में लाने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
ये भी पढ़े :Himachal : सीमेंट के बढ़ सकते हैं दाम, 3 फैक्ट्री होने के बाद भी पड़ोसी राज्यों से रेट ज्यादा
प्रधान करतार सिंह चौहान ने सभी महिलाओं से इस बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है ताकि पंचायत के विकास और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर सार्थक चर्चा हो सके।