
कांग्रेस नेता विवेक कटोच का राजिंदर राणा पर हमला, कहा .. “हर मुख्यमंत्री के खिलाफ़ ज़हर उगला है”
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
लूट की प्रवृति वाले व्यक्ति को हर जगह लूट ही दिखाई देती है यह बात कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने पूर्व विधायक राजिंदर राणा पर चुटकी लेते हुए कही। कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कहा कि पूर्व विधायक राजिंदर राणा जबसे राजनीति में आये हैं तबसे उनका इतिहास रहा है कि उन्होंने आज तक हर मुख्यमंत्री को झूठा कहा है और हर मुख्यमंत्री के खिलाफ सिर्फ ज़हर ही उगला है। राजिंदर राणा ने अपनी राजनीति की शुरुआत में उस समय के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ख़िलाफ़ बोलते रहे। उसके पश्चात मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के ख़िलाफ़ ज़हर उगलते रहे। उसके पश्चात उन्होंने जयराम ठाकुर के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया और अब राजिंदर राणा अब वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ख़िलाफ़ झूठा प्रचार करने में लगे है।
हिमाचल प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का और सबको धोखा देने का एक अनोखा रिकॉर्ड पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने क़ायम किया है । कांग्रेस नेता विवेक कटोच ने कहा कि धोखा देना पूर्व विधायक राजिंदर राणा की प्रवृति में है ।कांग्रेस को धोखा देने के वाद पूर्व विधायक राजिंदर राणा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीछे चले शायद जयराम ठाकुर को भी लगा कि इन झूठे नेताओं के सहारे कांग्रेस की सरकार को गिरा देंगे और अब उन्ही जयराम ठाकुर को भी धोखा देकर भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पास पहुंच गए हैं और अब वह दिन दूर नहीं जब पूर्व विधायक राजिंदर राणा भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी धोखा देंगे । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राजनीति में परिवर्तन और पारदर्शिता ला रहे है और युवाओं को नशे से बचाने के नशे के सौदागरों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम छेड़ी हुई है यह बात पूर्व विधायक राजिंदर राणा को हज़म नहीं हो रही है ।
ये भी पढ़ें :शिमला की 9 झीलों का किया जाएगा सीमांकन : उपायुक्त
उन्होंने कहा कि जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार में कोरोना का संकट आया था तो वर्तमान मुख्यमंत्री और तत्कालीन नादौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी निज़ी बचत से 11 लाख रुपये सरकार को दिए और जब अपनी सरकार में प्राकृतिक आपदा आई तो लोगों की मदद के लिए 51 लाख अपनी जेब से दिया। पूर्व विधायक राजिंदर राणा ने आज तक अपनी जेब से एक पाई तक की मदद नहीं की।पूर्व विधायक रजिंदर राणा का काम मात्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोसने तक ही सीमित रह गया है ।
आज सुजानपुर में राजिंदर राणा के फ्लॉप प्रदर्शन से यह साबित हो गया है कि सुजानपुर की जनता ने पहले ही राजिंदर राणा को नकार दिया था अब भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों ने भी राजिंदर राणा के प्रदर्शन से किनारा कर उनकी राजनीति को जमीन में दफन करने की तैयारी कर ली है।