
सोलन में NH-5 टिप्पर व टैंकर में जबरदस्त टक्कर, चालक घायल
पोल खोल न्यूज़ | सोलन
चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH-5) पर वाकना घाट के पास टिप्पर और टैंकर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है।
हादसे का कारण फोरलेन निर्माण कार्य को माना जा रहा है, जिसके चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने सड़क की एक लेन बंद कर रखी है। इसी वजह से दोनों ओर के वाहनों की आवाजाही एक ही लेन से हो रही थी।
ये भी पढ़ें :भाजपा में गुटबाज़ी के चलते अध्यक्ष पद पर असमंजस: प्रेम कौशल
मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर शिमला से सोलन की ओर जा रहा था, जबकि टिप्पर सोलन से शिमला की ओर आ रहा था। वाकना घाट के पास अचानक दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।
वहीं, बताया जा रहा है कि कंडाघाट और कैथलीघाट के बीच फोरलेन निर्माण कार्य के चलते कई स्थानों पर सड़क की एक लेन बंद है। इससे वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार हादसे हो रहे हैं।