
NH निर्माण कंपनी की बराडा़ के पटनौण चौक के पास गिरी गाड़ी, ड्राइवर अवतार घायल
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी की एक गाड़ी गत देर रात बराडा़ के पटनौण चौक के पास लुढ़क गई। घटना में गाड़ी का चालक जिसका नाम अवतार सिंह उम्र 44 वर्ष बताई जा रही है , घायल हो गया। घायल चालक को 108 एंबुलेंस में सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इससे पहले भी निर्माण कंपनी के करीब एक दर्जन वाहन पिछले अढ़ाई साल में दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं जिसमें कई कर्मचारी घायल हुए । निर्माण कंपनी के कई वाहनों की हालत खस्ता हो चुकी है लेकिन फिर भी ये वाहन रिस्क लेकर सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रात को पहुंचा अज्ञात व्यक्ति, जूते खोले, रसोई में घुसा, खाना खाया, पुलिस ने की पूछताछ तो निकला मानसिक रोगी