
भाजपा मंडल हमीरपुर (ग्रामीण) की बैठक आयोजित, आंदोलन की रणनीति पर हुई चर्चा
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी मंडल हमीरपुर (ग्रामीण) की बैठक आज कटोच बैंक्विट हॉल, डीडविन टिक्कर में मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ 27 मार्च 2025 को विधानसभा घेराव के लिए आयोजित “चलो शिमला – भाजपा का हल्ला बोल” आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की।
बैठक में भाजपा हमीरपुर ग्रामीण मंडल प्रभारी विपिन अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने आंदोलन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम चंद्र ठाकुर एवं कैप्टन तिलक राज शर्मा जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें :19 मार्च को जालंधर के देवी तालाब मंदिर में होगी विद्या देवी पत्नी स्वर्गीय ठाकुर वीरबल दास की रस्म क्रिया
मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह एवं मंडल प्रभारी विपिन अग्निहोत्री ने इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संगठन में नई जिम्मेदारियां मिलने पर बधाई दी और पार्टी के प्रति निष्ठा, लगन एवं समर्पण से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक में लगभग 35 कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
वहीं, आगामी बैठक 23 मार्च 2025 को भोटा चौक स्थित भाजपा कार्यालय, हमीरपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे एवं कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय लेंगे।