
टौणी देवी में अब एनएच के काम ने पकड़ी स्पीड, लिंक रोड जोड़ने का काम ढीला, अधिकारियों पर जनता की नजर
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
बेशक टौणी देवी क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 03 के निर्माण में तेजी आई है लेकिन अभी भी, विद्युत विभाग का लिंक रोड, ब्लॉक कार्यालय, तहसील कार्यालय , अंबी रोड , झनिक्कर में बारी गांव का रोड तथा छत्रैल रोड से पुराने उहल चौक रोड की दशा और दिशा सुधारना शेष है। इनमें से अंबी रोड, बारी रोड, उहल रोड और छत्रैल रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग के टौणी देवी सब डिवीजन द्वारा किया गया है। उधर बारी गांव का पुराना सरकारी रास्ता, पुराने उहल रोड से तहसील , पंचायत घर , पशु अस्पताल और राजकीय प्रथमिक पाठशाला बारी को आने वाला पंचायत द्वारा निर्मित लिंक रोड भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। हालांकि यहां रैंप बना अस्थाई सुविधा देने की कोशिश भी हुई लेकिन भू मालिकों के ऑब्जेक्शन के बाद यह अस्थाई व्यवस्था भी बंद हो गई। इसी प्रकार टौणी देवी विकास खंड अधिकारी के कार्यालय को जाने वाला लिंक भी सड़क की खुदाई से बंद पड़ा है।
संपर्क मार्ग टूटने से जनता परेशान
यहां भी एग्रीकल्चर विभाग, कृषि विभाग और आधार केंद्र होने के कारण पब्लिक मूवमेंट ज्यादा रहती है। अपंग और बुजुर्गों को तहसील, , ब्लॉक, आधार केंद्र , पंचायत घर तक पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। इसी तरह विद्युत सबस्टेशन और एसडीओ कार्यालय टौणी देवी तक लिंक रोड टूटने से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही रुक गई है। लोग तहसीलदार टौणी देवी और विकास खंड अधिकारी टौणी देवी की ओर भी टकटकी लगाए बैठे हैं कि विभागीय तौर पर लिंक रोड खुलवाने के लिए अधिकारी क्या एक्शन ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Sirmour : जंगल में अवैध खैर कटान, काटे 5000 पेड़, जड़ें तक उखाड़ ले गए
क्या कहते हैं निर्माण कंपनी के अधिकारी
इस बारे नेशनल हाईवे के इंजीनियर अंकित सिंह ने बताया कि दरकोटी बाईपास से लेकर कोल्हूसिद्ध मोड़ तक इन दिनों सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। पहले से ज्यादा मशीनरी काम पर लगाई गई है। बारी मंदिर से टौणी देवी के नए बाईपास तक सड़क पक्की कर दी गई है। शेष बचे हिस्से को भी एक सप्ताह के अंदर पक्का करने के प्रयास है। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्गों और रास्तों को भी प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जा रहा है।