
टौणी देवी में 15 दिन में खाली होगी एनएच की जमीन, 7 दिन में बहाल होगा तहसील कार्यालय को जोड़ने वाला रास्ता
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
नेशनल हाइवे नंबर तीन हमीरपुर से मंडी पर मुआवजा मिलने के बावजूद जमीन खाली न करने वालों पर अब प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेगा। अस्पताल चौक पर कई विवादों की शिकायत मिलने पर तहसीलदार टौणी देवी सौरभ धीमान ने स्वयं मौके पर जाकर अपने अधिकार क्षेत्र में विवादों का अवलोकन किया । इसी कड़ी में टौणी देवी तहसील कार्यालय को जोड़ने संपर्क मार्ग को एक भूस्वामी द्वारा खोदने की शिकायत मिलने के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मिलकर तहसीलदार सौरभ धीमान और भूस्वामी के साथ मिलकर मौके पर स्थिति का जायजा लिया गया।
ये भी पढ़ें : सुजानपुर के वार्ड नंबर 09 में हनुमान मंदिर के पास लगाया गया समाधान शिविर
सौरभ धीमान ने बताया कि मौके पर निर्णय लिया गया कि कुछ कटाई के बाद एक सप्ताह के भीतर सड़क को फिर से जोड़ दिया जाएगा। तहसीलदार सौरभ धीमान ने बताया कि अस्पताल चौक पर उन स्थानों का भी अवलोकन किया गया जहां इमारतों को ध्वस्त नहीं किया गया है। इन भूस्वामियों को मुआवजा दिए जाने के बावजूद हाईवे के लिए रुकावट पैदा हो रही है। उन्होंने बताया कि स्थिति का आकलन करने के बाद, संबंधित पक्षों को ध्वस्तीकरण आदेश का पालन करने के लिए लिखित रूप से 15 दिन का नोटिस दिया गया। इस बारे उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है।