निराश्रित बच्चों को आत्म निर्भर बनाएगी प्रदेश सरकार… संदीप सांख्यान
101 करोड़ का कोष केवल निराश्रित बच्चों के लिए… संदीप सांख्यान
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जारी बयान में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने कहा कि सुख आश्रय लाने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के करीब 6000 निराश्रित बच्चों के भविष्य के लिए बुनियादी योजना लाई है। 101 करोड़ रुपये का विशेष कोष निराश्रित बच्चों के लिए बनाया गया है। जिसमें कांग्रेस के 40 विधायकों ने अपने प्रथम माह का वेतन भी दान दिया है।
उन्होंने कहा कि इसी मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत बिना घर वाले अनाथ बच्चों को घर बनाने के लिए 3 बिस्वा जमीन और 3 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी हिमाचल की कॉंग्रेस सरकार देगी। पात्र अनाथ बच्चों की शादी के लिए सरकार 2 लाख रुपये देगी और जो लोग अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उन्हें 2 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: छठ पूजा के दौरान नदी में डूबा प्रवासी युवक
प्रदेश के निराश्रित बच्चो के भविष्य को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार यह ने बड़ा कदम उठाया है, इससे पहले प्रदेश में अन्य सरकारें भी रही लेकिन इस तरह की कोई योजना बुनयादी तौर पर नहीं लाई गई। संदीप सांख्यान ने कहा है कि प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि कोई भी निराश्रित बच्चा इस योजना से वंचित न रह जाए।