
हिमाचल प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी कई जिलों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। जो सही साबित हो रहा है। प्रदेश के सोलन जिले में बढ़ती गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदल गया है। लंबे समय के बाद ड्राई स्पेल खत्म हुआ है और बारिश शुरू हो गई है। बारिश होने से इन दिन हो रही गर्मी से भी राहत मिली है। अगर अच्छी बारिश दिनभर होती है तो नकदी फसलों को लाभ पहुंचेगा। वहीं, राजधानी शिमला में भी बारिश शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार
निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज बारिश होने से जहां पर लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, पर किसानों के चेहरे मुरझा गए। उपमंडल बंगाणा सहित अन्य स्थानों पर कुछ किसान गेहूं की कटाई कुतराई में जुटे हुए हैं और अचानक मौसम के बदलते ही तेज हवाओं सहित बारिश शुरू हो चुकी है।