
Demo Pic
हत्या के आरोप में काबू किशोर बाल सुधार गृह से हुआ फरार
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
हत्या के एक मामले में पिता और भाई के साथ पुलिस द्वारा काबू किया गया नाबालिग किशोर बाल सुधार गृह समूर कलां से भागने में कामयाब रहा। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए अभियान चलाया. दोपहर को फरार हुए नाबालिग को आईएसबीटी से पुलिस ने काबू भी कर लिया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास ये नाबालिग बाल सुधार गृह समूर कलां से भाग निकला था।
आपको बता दें कि हरोली उपमंडल के घालूवाल में रविवार देर रात हुई घटना के दौरान बिहार के मुंगेर निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने बिहार निवासी सूचित महतो और उसके बड़े बेटे अंशुल को गिरफ्तार किया था, जबकि छोटे बेटे को नाबालिग होने के चलते बाल सुधार गृह में भेजा गया था। अदालत में पेश किए जाने पर आरोपी सूचित महतो और उसके बड़े बेटे अंशुल को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : रिटायर्ड कर्नल को 16 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगे 49 लाख
इसी बीच बुधवार सुबह हत्या के आरोप में काबू किया गया नाबालिग किशोर बाल सुधार गृह से भागने में कामयाब रहा। किशोर को पकड़ने के लिए अभियान भी शुरू किया गया। आरंभिक तौर पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इसी बीच दोपहर बाद करीब 1:00 ये किशोर भागने की ही फिराक में आईएसबीटी ऊना आ पहुंचा, जहां पर पहले से तैनात पुलिस कर्मचारियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि ‘इस घटना को लेकर बाल सुधार गृह के स्टाफ और सुरक्षा कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। फरार हुए किशोर को पकड़ लिया गया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।