
20 अप्रैल को रोटी वाले मंदिर(शाहतलाई) मे होगी बावा जी की जय घोष, लगेगी विशाल चौकी
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पहली बार बावा बालक नाथ जी की तपोसथली पर सिद्ध योगी बाबा पौनाहारी सेवक संघ लुधियाना की तरफ से रोटी वाले मंदिर विशाल चौकी का आयोजन किया जा रहा है। चौकी मे सत्संग भगत संजीव कुमार पुत्र व शिष्य भगत तरसेम लाल घुमार मंडी मंदिर वाले करेगे। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गौरव सायल ने बताया हर वर्ष अप्रैल मास मे बावा जी के दर्शनों के लिये बसें लेकर आते है। इस बार गुरु महाराज भगत संजीव कुमार जी की असीम कृपा व हमारे गुरु भाई ने बताया था कि हमारे दादा गुरु भगत तरसेम लाल जी की इच्छा थी कि रोटी वाला मंदिर जिसे बोहड़ भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें:Himachal : महिला ट्रेनर ने प्रधानाचार्य पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
वहाँ बावा जी की चौकी लगे जो उनकि आशीर्वाद से 20 अप्रैल को लगाई जा रही है। इस के लिए जो प्रशासन ने हमे समय सीमा व आदेश जारी किये है उन सब को मान कर चौकी की जा रही है। उन्होंने कहा सब के रहने खाने पीने का उचित प्रबंध किया हुआ है। इस मौकेसतिन्द्र वर्मा बॉबी, गगन नागपल, गौरव शर्मा, मनोज जस्वाल, जैनेदर शर्मा, विजय, मनोज कड़वल, जुगल किशोर, नरिंदर आनंद, संजीव, पारुल, गिनताश, दविंदर,गुलशन, विशाल आदि हाजिर थे।