
नशा नाश है और खेलों से सर्वांगीण विकास है : डॉक्टर पुष्पेंद्र
दो दिवसीय हमीरपुर जिला एथलेटिक चैंपियनशिप का आगाज
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज अणु के एथलेटिक ट्रैक पर रविवार को जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पहुंचे । इस अवसर पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के प्रधान पंकज भारतीय व सचिव संदीप डडवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस जिला स्तरीय एथलीट मीट में जिला के सैकड़ो बच्चों ने हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र वर्मा ने जिला एथलेटिक एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के अंदर खेलों के प्रति लगाव पैदा करने में जिला एथलेटिक संघ कई वर्षों से मेहनत कर रहा है ,और इस तरह के आयोजन हमारे भविष्य के भारत के लिए अति आवश्यक हैं।
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश में वन भूमि पर रह रहे लोगों को मिलेंगे पट्टे
उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि खेल ही हैं जो जिंदगी में सबसे जल्दी उनका पैसा भी और प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का भी अवसर प्रदान करती हैं और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री ने भी ओलंपिक और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए 5 करोड़ रजत मेडल जीतने के लिए 3 करोड़ और कांस्य मेडल जीतने के लिए 2 करोड रुपए की घोषणा कर रखी है। इसके अलावा नौकरियों में भी हमारे खिलाड़ियों के लिए विशेष सीटें रिजर्व कर रखी हैं ताकि हमारे नौजवान पीढ़ी खेलों में रुचि ले।