
HPU Shimla: कॉलेजों में दाखिले के लिए नशामुक्ति शपथ पत्र अनिवार्य
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
अब कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को नशा न करने का शपथ पत्र भरना अनिवार्य कर दिया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी इस शपथ पत्र में 15 प्रमुख बिंदु शामिल किए गए हैं। इसे प्रत्येक छात्र को पढ़कर स्वयं हस्ताक्षर करना होगा, और अभिभावकों से भी हस्ताक्षर करवाना आवश्यक है। कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले छात्रों से नशा न करने का शपथपत्र भरवाया जा रहा है। इस शपथ पत्र में नशा न करने, नशे के सामान को बेचने या रखने की गतिविधियों में शामिल न होने की शपथ लेनी होगी।
वहीं, इसके अलावा छात्र को लिखकर देना होगा कि वह कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने के नियमों की पालना करेगा। शपथ पत्र दिया है कि छात्र किसी भी तरह की हिंसा, अनुशासनहीनता की गतिविधियों में शामिल नही होगा। कॉलेज में वह आवारगर्दी नहीं करेगा या करेगी। परिसर में वह सिगरेट पीने, पान मसाला, गुटखा व अन्य नशीले पदार्थ का प्रयोग नहीं करेगा। जुआ जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा। परिसर में किसी तरह का हथियार लेकर नहीं आएगा, कॉलेज की सपंत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। परिसर में रैगिंग जैसी गतिविधियों में संलिप्त नहीं होगा या होगी।
ये भी पढ़ें:HP Highcourt : मातृत्व अवकाश के कारण उच्च वेतनमान से वंचित करना असांविधानिक
वहीं, इस शपथ पत्र/घोषणा पत्र में कॉलेजों ने छात्र और उसके अभिभावकों के सही मोबाइल नंबर देने की शर्त को भी जोड़ा है। शहर के संजौली और दूसरे कॉलेजों ने प्रोस्पेक्ट्स में छात्रों के लिए यह शपथ पत्र/घोषणा पत्र उपलब्ध करवाया है। इसे हर नए पुराने छात्र को भरना अनिवार्य होगा। संजौली कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. भारती भागड़ा और राजीव गांधी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. गोपाल चौहान ने कहा कि राज्यपाल और विवि की ओर से जारी आदेशों के अनुसार हर छात्र के लिए नए सत्र में प्रवेश के समय शपथ पत्र/घोषणा पत्र भरना अनिवार्य किया है। इसे भरने के बाद यदि छात्र इन घोषणा पत्र में दी शर्तों को नजरअंदाज करता है और संलिप्त पाया जाता है, उनके खिलाफ कॉलेज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कुलाधिपति के आदेशों के अनुसार अपने प्रोस्पेक्ट्स में तय शपथ पत्र/घोषणा पत्र उपलब्ध करवाकर अपने छात्रों से नए सत्र में भरवा रहा है। कॉलेज और विवि के स्तर पर भरवाए जाने वाले शपथ पत्र/घोषणा पत्र के अलावा, हर कॉलेज, विवि के छात्र को यूजीसी के आदेशों पर रैगिंग को रोकने को लेकर ऑनलाइन दिए गए पते पर शपथ पत्र अलग से भरना होगा।