
ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर की पर्ची काउंटर का एक कम्यूटर खराब , लग रही लंबी लंबी लाइनें
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए खुले ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर की पर्ची काउंटर पर लंबी लंबी लाइन लग रही है। इसकी वजह पर्ची काउंटर का एक कंप्यूटर खराब होना बताया जा रहा । इस असुविधा से उन बुजुर्ग घुटने के मरीजों को खास दिक्कतें हो रही हैं जिन्हें लंबे समय तक बेवजह खड़े रहना पड़ रहा है। यहां मरीजों को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है।
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ रही किडनी की बीमारी, शिमला में सर्वाधिक मरीज
पूर्व सैनिकों में रोष व्यापत है कि कोताही कहां बरती जा रही है। पूर्व सैनिक सवाल उठा रहे हैं कि ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर में लगातार मांग के बावजूद पर्ची काउंटरबका कंप्यूटर और अलग से एक और दवाई काउंटर क्यों नहीं खुल पाया है। पूर्व सैनिकों ने यह भी मांग की है कि ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक हमीरपुर को गर्मियों में सुबह आठ बजे ओपन कर दिया जाए। इसके अलावा यहां मरीजों को बैठने के लिए लगाए गए बेंच की संख्या भी बढ़ाई जाए।