रजनीश शर्मा । हमीरपुर
मुक्केबाजी के क्षेत्र में बावा वालक नाथ महाविद्यालय चकमोह जिला हमीरपुर को मैडल मिला है। इस कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र वंशज शर्मा पुत्र ओंकार चन्द ने राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दरनगर में आयोजित हिमाचल विश्वविद्यालय की इंटर-महाविद्यालय की मुक्केवाजी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वंशज द्वारा मैडल प्राप्त करने पर कॉलेज और परिवार में खुशी का माहौल है। इस बारे में कॉलेज के प्रार्चाय डॉक्टर नरेश कुमार ठाकुर ने वंशज शर्मा द्वारा मैडल हासिल करने पर वधाई दी है।
ये भी पढ़ें: आज का इतिहास: भारत की प्रथम महिला चिकित्सक रुक्माबाई का हुआ था जन्म