
प्रदेश में आपदा के दौरान मुख्यमंत्री सरकार अपने चहेतों को खुश करने में लगे : अर्चना चौहान
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
हमीरपुर महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने सरकार को आड़े हाथों लिया। और जारी बयान के माध्यम से उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश आपदाओं से जूझ रहा है लोग घरों, सड़कों और फसलों के नुकसान से परेशान हैं।वहीं दूसरी ओर सरकार अपने चहेतों को खुश करने में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब आमजन को पेंशन समय पर नहीं मिल रहीं, मेडिकल बिल लटके हुए हैं और जनकल्याणकारी योजनाएं ठप पड़ी हैं।
अर्चना चौहान ने कहा कि ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जब हर नागरिक को राज्य से सहायता की अपेक्षा है उस समय सत्ता के करीबियों का मानदेय बढ़ाना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह जनता की भावना के खिलाफ है और सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बोडों और निगमों के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों का मानदेय 50,000 रुपए तक बढ़ाया है। सरकार अपने चहेतों और अपने मित्रों को खुश करने में लगी है।
ये भी पढ़ें: हर पौधा एक माँ के नाम: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में शुरू हुई हरित जागरूकता की मिसाल
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संकट से जूझ रहे लोगों की सहायता करने में लगे हैं उनको हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाई गई संसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा द्वार पीड़ित लोगों का उपचार करवाया जा रहा है एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ,कार्यकर्ता आपदा से पीड़ित लोगों की सहायता कर रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने चाहने वालों और अपने मित्रों को खुश करने में लगे हुए हैं।