
बिलासपुर में बस-बाइक हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
पोल खोल न्यूज़ | बिलासपुर
बिलासपुर जिले के बामटा क्षेत्र के पास सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 41 वर्षीय महिला की जान चली गई। हादसा एक बस और बाइक की टक्कर के कारण हुआ। मृतक महिला लता देवी बिलासपुर की रहने वाली थी। प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये घटना उस समय हुई जब बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला बिलासपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और बाइक फिसल गई। महिला सड़क पर जा गिरी और पीछे से आ रही बस की चपेट में आ गई।
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच भारी नुकसान, आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी
बस की चपेट में आने से महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को तुरन्त क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि “पुलिस यह जांच कर रही है कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई और दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है।”