
महिला मरीज की मौत के बाद आस्था अस्पताल हमीरपुर ने जारी किया प्रेस व्यक्तव्य, सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, नवजात सुरक्षित
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
पक्का भरो स्थित आस्था अस्पताल में चमनेड गांव की लता की सिजेरियन ऑपरेशन के बाद परिजनों द्वारा किए हंगामे के बाद अस्पताल प्रशासन ने प्रेस व्यक्तव्य जारी कर अपना स्पष्टीकरण दिया है। आधिकारिक वक्तव्य में बताया गया कि आस्था अस्पताल, हमीरपुर में 25 जुलाई 2025 को एक अत्यंत दुखद घटना घटी, जिसमें सिजेरियन ऑपरेशन दौरान उत्पन्न हुई आकस्मिक परिस्थितियों में एक महिला की मृत्यु हो गई।
यह हमारे लिए अत्यंत पीड़ादायक और शोकपूर्ण क्षण है। अस्पताल परिवार की ओर से हम दिवंगत महिला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। सौभाग्यवश, ऑपरेशन के दौरान नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया। वह हमीरपुर के सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञों की सतत निगरानी में है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस अप्रत्याशित घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तुरंत आंतरिक जांच आरंभ कर दी है। समस्त चिकित्सकीय रिकॉर्ड, दस्तावेज एवं तकनीकी डेटा सुरक्षित कर लिए गए हैं। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और उनके साथ पूर्ण समन्वय में कार्य किया जा रहा है। यह उल्लेखनीय है कि दिवंगत महिला की पहली डिलीवरी भी आस्था अस्पताल में ही सफलतापूर्वक हुई थी।
वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. दिनेश ठाकुर एवं डॉ. क्रांति ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि मरीज़ को समय पर CPR सहित सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं देने के हरसंभव प्रयास किए गए, परंतु दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि परिजन जिस डॉक्टर पर नशे में चूर होने एवम लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने उसी दिन सुबह 8:30 बजे एक अन्य सिजेरियन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया था, जिसमें मां और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जाना अनिवार्य है, जो कि कानूनी दृष्टिकोण से आवश्यक प्रक्रिया है। इससे न केवल सच्चाई सामने आएगी, बल्कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में भी सहायता मिलेगी। परिजनों से अनुमति मिलने के उपरांत यह प्रक्रिया आज हमीरपुर के सरकारी अस्पताल में संपन्न की जा रही है।
ये भी पढ़ें :हिमाचल के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, जाने मौसम का हाल
हम उनके भावनात्मक संघर्ष का सम्मान करते हैं, लेकिन न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग की अपील करते हैं। हम हमीरपुर की सम्मानित जनता, मीडिया प्रतिनिधियों एवं दिवंगत महिला के परिवार से करबद्ध निवेदन करते हैं कि कृपया स्थिति की गंभीरता को समझें, संयम रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह या उत्तेजना से बचें।
कानून को निष्पक्षता से कार्य करने दें। आस्था अस्पताल मरीजों की सुरक्षा, गुणवत्ता उपचार और पारदर्शिता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है। हम आश्वस्त करते हैं कि इस गंभीर प्रकरण में पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता और पारदर्शिता बरती जाएगी तथा सच्चाई सामने लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। एक बार फिर, हम दिवंगत महिला के परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके धैर्य, समझ और सहयोग की आशा करते हैं।