
-
Una: ऊना हुआ पानी पानी, भारी बारिश से बरनोह गांव में जलभराव
-
भारी बारिश के कारण ऊना में जनजीवन प्रभावित
-
नदी-नाले उफान पर, कई क्षेत्रों में घरों व दुकानों में घुसा पानी
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार देर रात हुई बारिश से जिला ऊना में हालत खराब हो गए हैं। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। इस दौरान डीएफओ रेजिडेंस में भी पानी घुस गया। इसके अलावा चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे में भी जगह-जगह जलभराव हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों में स्थानीय दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया। नजदीक पतंजलि स्टोर के पीछे की दीवार के घरों में 10 फीट पानी जमा हुआ है। जान बचाने के लिए लोग छतों पर चढ़ गए।
वहीं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने बताया कि पिछले 12 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव और सड़कों के अवरुद्ध होने की स्थिति बन गई है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला दंडाधिकारी ने संबंधित संस्थानों के प्रमुखों को आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें और खड्डों व नदियों के किनारे जाने से बचें।
वहीं, भारी बारिश के चलते ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते बरनोह गांव में एक प्रवासी मजदूर अपने बेटे संग फंस गया। प्रवासी पिछले लंबे समय से बरनोह स्थित एक ईंट भट्ठे में कार्यरत हैं। शुक्रवार रात से तेज बारिश के बाद भट्ठे के आसपास पानी भर गया। ऐसे में प्रवासी मजदूर भी जलभराव के चलते फंस गया। वहीं बाढ़ जैसी स्थिति के कारण उद्योग विभाग कॉलोनी, पुरानी आईटीआई और डीआईसी कार्यालय में भारी नुकसान हुआ है।
जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।