
Himachal : हिम ऊर्जा विभाग के जेई ने फंदा लगा की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
पोल खोल न्यूज़ । सोलन
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय सोलन के चंबाघाट में हिम ऊर्जा विभाग के जेई ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इनकी पहचान 35 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव व डाकघर कुठाड़ उप तहसील नेरवा, जिला शिमला के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
वहीं एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से सूचना मिली कि चंबाघाट में एक युवक ने फंदा लगाया है। सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौके पर पंहुची। जहां पर एक भवन के कमरे में छत के पंखे से युवक फंदे से लटका हुआ था। जांच के दौरान पाया गया कि अरुण हिम ऊर्जा विभाग में जेई के पद पर करीब डेढ़ वर्ष से कार्यरत था। वह अपने परिवार के साथ बेर गांव चंबाघाट में किराये के कमरा में रह रहा था। उसकी पत्नी आजकल गांव गई हुई है और वह किराये के कमरे में अकेला ही रह रहा था।
ये भी पढे़ं:शिमला : चलती कार पर गिरा लैंडस्लाइड का मलबा, एक की मौत, दो घायल
बताते चलें कि 3 अगस्त को उसकी पत्नी ने पड़ोस में रह रहे किरायेदार को फोन किया कि उसका पति फोन नहीं उठा रहा है। इस पर पड़ोसी किरायेदार कमरे के पास गई तो अरुण को फंदे से लटका हुआ पाया। अभी तक की जांच पर किसी ने भी कोई शक जाहिर नहीं किया है। फिर भी प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर जांच जारी है।