
आज़ादी की लड़ाई में अंग्रेजों के पिट्ठू, मुआफ़िवीरों की विचारधारा के समर्थक हैं वोटचोर : दीपक शर्मा
बोले – ये लड़ाई किसी पार्टी या व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने की है
किसान नेता ने कहा – वोट चोर गिरोह इस मामले पर ध्यान बांटने के उद्देश्य से देश में कोई भी बड़ा कांड करवा सकता है
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
जब देश को आज़ाद करवाने के लिए लाखों दीवाने जंग लड़ रहे थे उसी वक्त ऐसे भी देश विरोधी लोग थे जो अंग्रेजों का साथ दे रहे थे, उनके पिट्ठू बन कर काम कर रहे थे, मुआफ़िनामा लिख कर अंग्रेजों से खैरात हासिल कर रहे थे। आज देश में उसी विचारधारा के समर्थक लोकतंत्र को खत्म करने के उद्देश्य से वोट चोर गिरोह का समर्थन कर रहे हैं। यह विचार अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक शर्मा ने आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी बारे किए गए तथ्यपरक खुलासों से चुनाव आयोग की प्रतिक्रियाओं से साफ जाहिर होता है कि चुनाव आयोग वोट चोरों के हाथों की कठपुतली बन कर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता और गोदी मीडिया इस खुलासे पर चुनाव आयोग के समर्थन में कुतर्क देकर बचाव कर रहा है उससे आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के पिट्ठुओं, मुआफ़िवीरों की याद ताजा हो रही है। दीपक शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में देश के करोड़ों लोग इस लड़ाई में लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़े हो चुके हैं। यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष के खिलाफ नहीं है।यह लड़ाई देश को बचाने की है।लोकतंत्र की रक्षा की है। अगर इसी तरह से देश में सत्ता प्राप्त करने के लिए वोट चोरी का षडयंत्र चलता रहा तो देश ग़ुलाम हो जाएगा। दीपक शर्मा ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से वोट चोरी का खुलासा होने के बाद देश की जनता आंदोलित हुई है। उसको देखते हुए वोट चोर गिरोह कोई भी ऐसा कांड कर सकता है जिससे जनता का ध्यान भटकाया जाए।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता
दीपक शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वोट चोर गिरोह बौखलाया है और कुतर्क देकर बचाव कर रहा है उसको देख देश हैरान है। दीपक शर्मा ने कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों के साथ खड़े हो कर मुआफ़िबीरों ने देश विरोधी ताकतों का साथ देकर इतिहास में अपना नाम काले अक्षरों में दर्ज करवाया था वोट चोर गिरोह भी उसी रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।यह दुर्भाग्यपूर्ण है।