नेहा वर्मा। हमीरपुर
वन मंडल हमीरपुर की पांच रेंजों में भरे जाएंगे वन मित्र के 70 पद, आवेदन करने में लडक़े-लड़कियों में मची होड़, 30 दिसंबर अंतिम तारीख
फोरेस्ट विभाग में वन मित्र भर्ती के पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में युवा वन मित्र भर्ती के लिए अपने-अपने क्षेत्र के वन रेंज अधिकारी के पास आवेदन करने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें फोरेस्ट विभाग में वन मित्र के जरिए रोजगार मिल सके। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। ऐसे में युवा जल्द से जल्द वन मित्र भर्ती के लिए आवेदन करना सुनिश्चित करें। जिला में फोरेस्ट विभाग हमीरपुर की पांच रेंजों के 70 वन बीटों में एक-एक पद वन मित्र का भरा जाना है। इसके लिए बेरोजगार युवा वन रेंज कार्यालयों में आवेदन फार्म जमा करवाने में लगे हुए हैं, ताकि उन्हें भी वन मित्र के तौर पर रोजगार मिल सके। बुधवार तक फोरेस्ट विभाग हमीरपुर के पांच रेंजों में 910 के करीब आवेदन जमा हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Shimla : तीन 3 मंजिला मकान जलकर राख, करोड़ों का नुकसान
इनमें वन रेंज कार्यालय बड़सर में 14 वन बीट के लिए 406 आवेदन, वन रेंज कार्यालय नादौन में 13 वन बीट के लिए 165 आवेदन, वन रेंज कार्यालय अग्घार में 15 वन बीट के लिए 150 आवेदन, वन रेंज कार्यालय हमीरपुर में 16 वन बीट के लिए 100 आवेदन और वन रेंज कार्यालय बिझड़ी में 11 वन बीट के लिए 89 आवेदन बेरोजगार युवाओं द्वारा जमा करवाए गए हैं। वन मित्र भर्ती में आवेदन करने में लड़कियां भी लडक़ों से पीछे नहीं है। वन रेंज कार्यालयों में युवाओं द्वारा आवेदन जमा करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। 18 से 25 वर्ष आयु के बाहरवीं पास युवा वन मित्र भर्ती के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह बहुत अच्छा अवसर है और वे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सारी योग्यताएं भी दर्शा दी गई हैं।
भर्ती के लिए उम्मीदवारों की ये रहेंगी योग्यताएं
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा का कहना है कि वह लोगों की आवाज को उठाते आए हैं तथा उनके हितों के अनुरूप ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप कार्य करवाने प्रयास किए जाएंगे। लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखना ही उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।