
हमीरपुर / पोल खोल न्यूज
हमीरपुर में नशे का कारोबार चरम पर है। एक जनवरी 2023 से लेकर 25 अक्तूबर 2023 तक जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर और गुप्त सूचना के आधार पर एनडीपीएस के कुल 73 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस आए दिन नशा माफिया को खत्म करने के लिए कार्रवाई कर रही है। लेकिन चोरी-छिपे चिट्टा और चरस का कारोबार अभी तक जारी है। नशा माफिया एनआईटी समेत बड़े शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को केंद्रित कर इस कारोबार में जुटा हुआ है। हमीरपुर में एनआईटी के अलावा दर्जनों कोचिंग संस्थान और निजी स्कूल हैं।

एनआईटी में छात्र की मौत पर पुलिस रिमांड में आरोपियों से हो रही कड़ी पूछताछ
एनआईटी के छात्र की मौत के मामले में रजत शर्मा ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल कर लिया है कि उसने एनआईटी परिसर में प्रवेश किया था। यह दावा पुलिस कर रही है। हालांकि, छोटे नशा तस्करों के पास चिट्टे की खेप कौन पहुंचाता है, यह बात अभी तक पुलिस रिमांड में पता नहीं चल पाई है। पुलिस का दावा है कि सूजल शर्मा की मौत की गुत्थी को जल्द सुलझा लेगी। फिलहाल मौत के मामले में पुलिस ने रजत शर्मा और बीटेक के दो छात्रों वरुण शर्मा और वर्णित वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है।