
रजनीश शर्मा । हमीरपुर
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा स्प्रिहा गौतम को डायरेक्टर्स मेडल फॉर बेस्ट ऑल राउंडर से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर ने शनिवार को अपना 14वां दीक्षांत समारोह मनाया। केंद्रीय सूचना प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। संस्थान निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी और कुल सचिव डॉ. अर्चना नानोटी समेत अन्य स्टाफ भी दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कर चुके विद्यार्थियों को उपाधियां और पदक देकर नवाजा गया।
जिसमें स्नातक के 32 विद्यार्थियों, जबकि स्नातकोत्तर के 25 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। 1264 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं। जिसमें स्नातक के 825 विद्यार्थी, स्नातकोत्तर के 404 और पीएचडी के 35 विद्यार्थी शामिल हैं। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा स्प्रिहा गौतम को डायरेक्टर्स मेडल फॉर बेस्ट ऑल राउंडर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्प्रिहा गौतम के माता और पिता को भी विशेष तौर पर समारोह में सम्मानित किया। लड़कों ने कुर्ता-पायजामा और हिमाचली टॉपी व मफलर, जबकि लड़कियों ने सलवार-कमीज और हिमाचली टॉपी व मफलर पहन कर कार्यक्रम में भाग लिया।