पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नूरपुर के रैहन के एक व्यक्ति के गोली लगने से घायल होने की सूचना मिली है। वहीं, पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने मामले की सत्यता जांचने के लिए पुलिस टीम को जम्मू के कठुआ भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक नूरपुर पुलिस को कठुआ पुलिस से सूचना मिली कि रैहन क्षेत्र का कोई व्यक्ति यहां घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा है। उसके गोली का छर्रा लगा है। सूचना यह भी है कि संबंधित व्यक्ति को पहले रैहन से अगवा किया गया और डमटाल जाकर उसे गोली लगी, लेकिन वह जम्मू के कठुआ कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: घासनी में लगी आग, ढाई मंजिला मकान जलकर राख, तीन लोग झुलसे
उधर, पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि कठुआ पुलिस से रैहन के एक व्यक्ति के अस्पताल में उपचाराधीन होने की सूचना मिली है। पुलिस टीम को कठुआ भेजा गया है। मामले की जांच चल रही है। संबंधित व्यक्ति के परिजनों से अभी तक कोई शिकायत पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। वहीं, उसकी स्कूटी भी सड़क के किनारे सुरक्षित खड़ी पाई गई है। मामले की सत्यता का पता किया जा रहा है।