
पोल खोल न्यूज़ | ऊना
ऊना-हरिद्वार के लिए अब चार मार्च को ट्रेन चलेगी। रेलवे विभाग ने नई अधिसूचना जारी कर दी है। ऊना-रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए ट्रेन संख्या 04502 चार मार्च सोमवार को शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चार मार्च को ऊना रेलवे स्टेशन पर 1.50 बजे इस ट्रेन को हरिद्वार के लिए रवाना करेंगे। यह ट्रेन रात रात नौ बजे हरिद्वार पहुंचेगी। बताते चलें कि रेलवे विभाग ने ऊना-सहारनुपर मैमू ट्रेन का हरिद्वार तक विस्तार किया है। इससे पहले ट्रेन ऊना से सहारनपुर तक चलती थी, जिसे अब हरिद्वार तक किया गया है। ऊना से रेल 1.50 पर चलेगी। 7.20 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। 8.04 बजे ट्रेन बजे ट्रेन रुडक़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और नौ बजे ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह पांच मार्च की सुबह चार बजे ट्रेन संख्या 04501 साढे चार बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
ये भी पढ़ें : HIMACHAL : शिमला में लगेगी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत
5.25 पर रेल रुडकी स्टेशन पर पहुंचेगी और रुडकी स्टेशन पर पांच मिनट का हॉल्ट होगी और रेल 5.50 बजे वहां से चलकर 6.20 पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जहां ट्रेन का ठहराव 10 मिनट का रहेगा। 6.30 पर सहारनपुर से रेल चलेगी और साढ़े 12 बजे रेल ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे सलाहकार समिति सदस्य सुमित शर्मा ने कहा कि ऊना-हरिद्वार रेल अब चार मार्च को चलेगी, इससे पहले यह ट्रेन पहली मार्च को ऊना से चलाने का निर्णय लिया गया था। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चार मार्च को ऊना रेलवे स्टेशन पर ऊना-हरिद्वार रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रेल सेवा से क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ मिलेगा। रेलवे सुपरिंटेंडेंट रोहदाश सिंह ने खबर की पुष्टि की है।