“मैं हूं नारी शक्ति हम है नारी शक्ति” : अर्चना चौहान
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना चौहान ने कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने अपने एक बयान में उन्होंने सनातन धर्म में शक्ति शब्द पर ऐसी अभद्र टिप्पणी की हुई है जिसका महिला मोर्चा जिला हमीरपुर प्रदेश महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश के आदेश अनुसार इस आपत्तिजनक बयान कि घोर निंदा करता है। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने शक्ति शब्द पर टिप्पणी करते हुए सनातन धर्म की बुराई की है। शक्ति शब्द तो नारी शक्ति के साथ भी लगता है उन्हें यह पता होना चाहिए कि यह भारतवर्ष है और भारतवर्ष में मातृशक्ति की यहां पूजा होती है लोग अपने घरों में कन्या को पूछते हैं वह भी एक शक्ति का रूप है।
ये भी पढ़ें : सुक्खू की कार्य प्रणाली से हिमाचल में ताश के पत्तों की तरह बिखेर रही कांग्रेस
हमारे धर्म में मां दुर्गा को, नवदुर्गा को सभी देवियों को शक्ति के रूप से जाना जाता है। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से सीख लेनी चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी जी मातृ शक्ति से कहते हैं कि मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माता बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। इसलिए हम प्रधानमंत्री मोदी को नमन करते हैं और कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी द्वारा की गई इस अभद्र टिप्पणी के ऊपर सभी मातृ शक्ति महिला मोर्चा अपने-अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सऐप पर ‘मैं भी नारी शक्ति हूं “की डीपी लगाकर राहुल गांधी जी की इस टिप्पणी का विरोध करेंगी हैं।