भ्रामक प्रचार पर कठोर कार्यवाही करे आयोग : रविंद्र सिंह डोगरा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
एनसीपी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने राजनीतिक चंदे पर फैलाये जा रहे गलत प्रचार पर निंदा व्यक्त की है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए डोगरा ने कहा की जिस “हब पावर कंपनी” को पाकिस्तान का बताया गया है असल में वह कंपनी पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रजिस्टर्ड है और 2018 से पोर्टल पर है। लेकिन एक जैसे नाम का दुरूपयोग करके कांग्रेस और उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं जोकि निंदनीय है।
ये भी पढ़ें : सुक्खू की कार्य प्रणाली से हिमाचल में ताश के पत्तों की तरह बिखेर रही कांग्रेस
डोगरा ने ऐसी गलत हरकतों के लिए भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को संज्ञान लेने के लिए पत्र लिखा है ताकि लोकसभा चुनावों में यदि विपक्षी दल और उनके सहयोगी एनडीए और उनके सहयोगी दलों नेताओं तथा उनके परिवार के ख़िलाफ़ झूठे व भ्रामक प्रचार करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक चंदे की पार्दर्शिता होनी चाहिए और हम भी इसे मानते हैं लेकिन चंदे की आड़ में गलत आरोप लगाकर प्रचार करना सही नहीं है।
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने चुनाव के दौरान होने वाले खर्च की सीमा तय करने तथा उम्मीदवार द्वारा चुनाव के दौरान उपयोग में लाने वाली चीजों के मूल्य निर्धारित करने के लिए विचार रखे। इस अवसर पर कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी के जिले के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।