
परवाणू-कैथलीघाट फोरलेन पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने का कार्य शुरू, कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
पोल खोल न्यूज़ | सोलन
परवाणू-कैथलीघाट फोरलेन पर परिवहन विभाग ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दें कि पहले चरण में दो स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे हाईवे पर चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी सुविधा होगी और बिना किसी परेशानी के वह इलेक्ट्रिक वाहन को चला सकेंगे। वहीं, विभाग की ओर से संबंधित कंपनी को कार्य सौंपा गया है। इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले चरण में चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने के बाद अन्य स्पॉट में भी सेंटर लगाए जाएंगे।
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर 22 चार्जिंग स्टेशनों को लगाया जाना है। इसमें पेट्रोल पंप समेत सरकारी कार्यालयों को भी शामिल किया गया है। इसी के साथ पर्यटन निगम होटलों में भी लोगों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में कालका-शिमला हाईवे पर दत्यार और वाकनाघाट में चार्जिंग स्टेशन की सुविधा प्रदान होगी। गौर रहे कि निर्धारित प्वांइट पर सभी संभावनाएं जांचने के लिए एजीआई सैक की टीम भी दौरा कर चुकी है। इसके बाद ही पहले चरण में दो प्वाइंटों को हरी झंडी मिली है। इसके बाद लोग भी इन जगहों में अपने वाहन चार्ज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : 8 मार्च को रामपुर में मृत मिले थे तीन तेंदुए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा
वहीं पावंटा साहिब-कुमारहट्टी एनएच पर भी चार जगहों को फाइनल किया गया है। इस पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। गौर रहे कि पर्यावरण बचाव के लिए प्रदेश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने पर जोर दिया जा रहा है। कई सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहन आ चुके हैं। लोग भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से तेजी से कार्य किया जा रहा है।
इन जगहों का किया था चयन
जिला के शमलेच, वाकनाघाट, दत्यार, एचआरटीसी वर्कशॉप, नया बस अड्डा, वार्ड दो सपरून, लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, पुराना बस अड्डा, सदर थाना कोटलानाला, पड़ाव पार्किंग कंडाघाट, स्नो व्यू ऑटो मोबाइल कंडाघाट, एमएसएचएसडी अग्रवाल फिलिंग स्टेशन क्यारीघाट, बालाजी फिलिंग स्टेशन बाइपास पेट्रोल पंप, पावंटा-नाहन-सोलन सड़क पर वृंदा फिलिंग स्टेशन कुमारहट्टी, शिव शंकर फिलिंग स्टेशन, श्रीकान्हा फिलिंग स्टेशन, वाकना फिलिंग स्टेशन को चुना गया था। जबकि सरकारी कार्यालयों में कुमारहट्टी खेल परिसर, उपायुक्त सोलन पार्किंग, न्यू सर्किट हाउस सोलन, क्षेत्रीय परिवहन विभाग कार्यालय पार्किंग की जगह निर्धारित की गई है। जबकि होटल में टूरिज्म होटल बड़ोग का चयन किया गया था।
वहीं, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि परवाणू-कैथलीघाट फोरलेन पर परिवहन विभाग की ओर से दो चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। कार्य चला हुआ है। दत्यार और वाकनाघाट में चार्जिंग स्टेशन लगेगा। इससे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। पहले चरण में यह कार्य होगा।