
सड़क पर जमने लगी बर्फ, अगले माह बंद हो सकता है रोहतांग दर्रा
पोल खोल न्यूज़ | कल्लू
जिला कुल्लू के मनाली के सैर सपाटे को आने वाले सैलानियों की पहली पसंद रही रोहतांग दर्रा आगामी पर्यटन सीजन तक के लिए बंद हो सकता है। मौसम विभाग ने अगले दिनों मौसम में बदलाव आने की बात कही है। वहीं, पिछले सप्ताह रोहतांग दर्रा में हुई ताजा बर्फबारी के कारण तापमान में आई भारी गिरावट से जगह-जगह आइस भी जमना शुरू हो गई है। इससे सड़क हादसों की आशंका भी है। हालांकि, जिला प्रशासन सीमा सड़क संगठन व मनाली प्रशासन की सिफारिश के बाद रोहतांग दर्रा को यातायात के लिए मई-जून तक आधिकारिक रूप से बंद कर देता है लेकिन पिछले तीन-चार सालों से मौसम काल चक्र में आ रहे बदलाव के बाद प्रशासन रोहतांग दर्रा को तब तक बहाल रखता है जब तक रोहतांग में बर्फबारी नहीं हो जाती। ऐसे में जिला प्रशासन दिसंबर से रोहतांग दर्रा को छह माह तक के लिए बंद कर सकता है।
इसके बाद सैलानियों को गुलाबा से आगे जाने की अनुमति नहीं होती है। यहां पर पुलिस की ओर से बैरियर स्थापित कर दिया जाता है। वर्तमान में रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए सैलानी ऑनलाइन परमिट लेकर जा रहे हैं। मंगलवार को भी करीब 500 से अधिक पर्यटक वाहन रोहतांग पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें :शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को स्वयं ही लगाने होंगे पानी की मीटर
रोहतांग के बंद होने के बाद सैलानी लाहौल के सिस्सू, अटल टनल रोहतांग व कोकसर का रुख करते हैं। एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने कहा कि रोहतांग दर्रा में ठंड के चलते आइस जमना शुरू हो गया है। जल्द वह पुलिस के साथ रोहतांग दर्रा का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रोहतांग को बंद करने की सिफारिश उपायुक्त को भेजी जाएगी।