इंस्पेक्टर संजीव गौतम की हिमाचल पुलिस सर्विस के लिए हुई पदोन्नति
कहा, हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू, हमेशा मेहनत पर विश्वास रखें
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
जीत और हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मेहनत करने से सफलता और हार से कमियों को दूर करने की सीख मिलती है। इसलिए जीवन में हमेशा मेहनत करें, इससे अनुभव में भी वृद्धि होती है। यह संदेश इंस्पेक्टर पद से प्रमोट होकर हिमाचल पुलिस सर्विस ज्वाइन करने वाले हमीरपुर सदर के निवर्तमान एसएचओ संजीव गौतम ने खास बातचीत में दिया । सरकार ने हाल ही में इंस्पेक्टर भारत भूषण, निशा कुमारी, संजीव कुमार गौतम और रंजन कुमार को राज्य पुलिस सेवा में प्रमोट किया है। संजीव गौतम इससे पहले 2018 से 2020 तक हमीरपुर सदर पुलिस स्टेशन में एसएचओ तैनात रहे। इसके बाद वह भवारना पुलिस स्टेशन में एसएचओ बने । जुलाई 2022 से फिर हमीरपुर सदर में एसएचओ के पद पर उनका तबादला हो गया उन्होंने इसके अलावा शिमला मंडी समेत कई थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। वह विजिलेंस में रह कर भी बेहतर कार्य कर चुके है।
बिलासपुर जिला के रहने वाले संजीव गौतम लोगों के बीच में सामाजिक सुरक्षा की भावना को बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने बताया कि उनका सबसे पहला कार्य पुलिस और लोगों के बीच की खाई को दूर करना है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा का दायित्व उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है साथ ही युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में न फंसे, नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।