
Himachal : मनाली में घर में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति
पोल खोल न्यूज़ | कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक निजी घर में आग लगने से व्यक्ति की जिंदा जलकर माैत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर दास (50) पुत्र जयचंद के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार रात की है। स्थानीय लोगों को सुबह इसकी जानकारी मिली। इसके बाद सूचना पुलिस व अग्निशमन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: मानवता की सेवा में अग्रसर है सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट : अभिषेक राणा
हालांकि, अग्निशमन विभाग की टीम के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त व्यक्ति अपने घर में अकेला था। तहसीलदार मनाली अनिल राणा ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और आग से घर के कमरे में करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। उधर, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।