
दलाश से आनी जा रही चलती एचआरटीसी बस का खुला टायर, टला बड़ा हादसा
पोल खोल न्यूज़ | कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। दलाश से आनी जा रही एचआरटीसी बस का टायर अचानक खुल गया और लुढ़कता हुआ सड़क की दूसरी तरफ चला गया। गनीमत रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी। चालक की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार आनी के निमला के पास बुधवार सुबह करीब नौ बजे दलाश से आनी जा रही परिवहन निगम की चलती बस का चक्का खुल गया और टायर बस से अलग हो गया।
ये भी पढ़ें: हिमाचल : अटल टनल सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी
इस हादसे के दाैरान बस में 13 यात्री सवार थे। वहीं, चालक की सूझबूझ से यात्री बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही रामपुर में बस की मरम्मत करवाई गई थी। इससे पहले बीते 31 जनवरी को भी एचआरटीसी) की नित्थर से रामपुर जाने वाली बस का खेगसू में टायर खुल गया था और बस सड़क से लगभग बाहर हो गई थी। चालक की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से टला।