
छोटी काशी मंडी में खराब मौसम के कारण बदला शेड्यूल, अब इस दिन होगी परेड
पोल खोल न्यूज़ | मंडी
छोटी काशी मंडी में 27 फरवरी से सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 का शुभारंभ हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर सांस्कृतिक संध्याओं के अलावा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव पर पहली बार इंटरनेशनल कल्चरल परेड का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए इस इंटरनेशनल कल्चरल परेड के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।
वहीं, एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि इंटरनेशनल कल्चरल परेड पहले 28 फरवरी को शाम 6 बजे होनी थी, लेकिन मौसम की खराबी के चलते अब इसे 1 मार्च को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रदेश में विपरीत मौसम के चलते ये परेड 28 फरवरी के स्थान पर अब एक मार्च को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 411 और निफ्टी 112 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला
एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि इस इंटरनेशनल कल्चरल परेड में 5 देशों से आए कलाकार और देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए सांस्कृतिक दल अपनी-अपनी समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही इसमें हिमाचल के विभिन्न जिलों से आए सांस्कृतिक दल भी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि ये परेड सेरी मंच से होते हुए इंदिरा मार्केट परिसर का एक चक्कर लगाकर संपन्न होगी। इस दौरान लोगों के इंदिरा मार्केट की छत पर और आसपास खड़े होकर परेड देखने की व्यवस्था की गई है। एडीसी मंडी ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहली बार आयोजित की जा रही इंटरनेशनल इस कल्चरल परेड में अपनी सहभागिता जरूर निभाएं।