
कुल्लू में टूटा पुल, सीमेंट से भरा ट्रक भी साथ गिरा, आवाजाही ठप
पोल खोल न्यूज़ | बंजार (कुल्लू)
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार को जोड़ने वाला एनएच 305 पर बना मंगलौर का पुल रात के समय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा एक ट्रक पुल पर गुजरने से हाईवे का पुल धराशाही हो गया है। घटना शुक्रवार रात 3:30 बजे की बताई जा रही है।
वहीं, डीडीएमए कुल्लू के अनुसार, एसडीओ बंजार (एनएच-305) टहल सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश : जांच के लिए घर आएगी एंबुलेंस, मुफ्त होगा इलाज
मिली जानकारी के अनुसार, यह पुल 1980 के आसपास बनाया गया था और यही मंडी और कुल्लू की सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। प्रशासन अस्थायी पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की बात कर रहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इसमें कई दिन लग सकते हैं।