
18 मील में तेज रफ्तार टैक्सी ने भेड़ पालक सहित 12 भेड़-बकरियों को रौंदा
पोल खोल न्यूज़ | कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मनाली थाना क्षेत्र के व्राण इलाके में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 बकरियां भी मारी गईं।
बता दें कि अल सुबह नेशनल हाईवे पर एक टैक्सी ने गद्दी (भेड़पालक) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, यह हादसा उस वक्त हुआ जब भेड़-बकरी पालक अपने जानवरों को लेकर कनयाल की ओर जा रहे थे। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी दी कि ‘हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। कुल्लू की तरफ से मनाली की ओर आ रही गाड़ी ने पीछे से बकरियों को टक्कर मारी और आगे चल रहे महेन्द्र सिंह को भी रौंद दिया। मामले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: Himachal: बिना तार और प्लग के चार्ज होंगे अब इलेक्ट्रिक वाहन
जानकारी के अनुसार नरोटम राम, जगत राम, हिरदू राम और महेंद्र सिंह नामक पशुपालक बीती रात पतलीकुहल में रुके थे और सुबह करीब 2 बजे मनाली की ओर रवाना हुए। जब वे बिंदु ढांक के समीप व्राण पहुंचे, तभी कुल्लू की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही टैक्सी ने पीछे से उनकी बकरियों को टक्कर मार दी और आगे चल रहे महेंद्र सिंह को कुचल दिया।
हादसे में महेंद्र सिंह (उम्र 37 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 10 बकरियां भी घटनास्थल पर मारी गईं, जबकि दो अन्य बकरियां घायल हो गई हैं।
टैक्सी चालक की पहचान ललित कुमार, जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने जानकारी दी है।