
Hamirpur : सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
लोकल न्यूज़ पोर्टल पर भर्ती करवाने बारे प्रेस नोट भेज लगवाई थी खबर
पोल खोल न्यूज़ ने भी एसपी को की थी शिकायत
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
बड़े शातिर ढंग से प्रेस नोट भेज पोल खोल न्यूज चैनल पर सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती हेतु खबर प्रकाशित करवा आवेदन आमंत्रित कर युवाओं को ठगने वाला विकास कुमार पुत्र रामगोपाल आखिर पुलिस के शिकंजे में फंस गया है। ठगी के शिकार युवाओं की शिकायत के बाद पोल खोल न्यूज ने भी हर उपलब्ध जानकारी समय समय पर पुलिस को उपलब्ध करवाई। एस पी हमीरपुर को भी विकास कुमार पुत्र रामगोपाल के खिलाफ अलग से प्रार्थना पत्र सौंप ठगी के शिकार युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की थी। इस बारे कोई विज्ञापन नहीं बल्कि प्रेस नोट जारी हुआ था। एक अन्य न्यूज पोर्टल जिसका कोई पता ठिकाना नहीं , इस बारे आधी अधूरी जानकारी ले भ्रांतियां फैलाने में जुटा है जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही तेज कर दी गई है।
हमीरपुर पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र रामगोपाल, निवासी इटावा, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने उसे बुधवार देर शाम नालागढ़ से गिरफ्तार किया।
यह व्यक्ति वर्ष 2023 में हमीरपुर पोल खोल न्यूज़ पोर्टल पर सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती से संबंधित एक प्रेस नोट भेज खबर प्रकाशित करवा कर दर्जनों लोगों से ठगी कर चुका है। आरोपी ने इस खबर के माध्यम से भूतपूर्व सैनिकों समेत कई बेरोजगार युवाओं को भर्ती का प्रलोभन दिया और हर व्यक्ति से ₹2000 की राशि ऐंठी। पोल खोल न्यूज की खबर में किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क या फीस का जिक्र नहीं था। आरोपी ने अपने फोन से काल कर अपने अकाउंट में बड़ी चालाकी से पैसे डलवाए और फुर्र हो गया। पोल खोल न्यूज पोर्टल की ओर से भी इस मामले को लेकर पहले से ही एक शिकायत एस पी हमीरपुर को सौंपी गई तथा इस संबंध में सभी दस्तावेज भी पुलिस को सौंप दिए गए।
ये भी पढ़ें:नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी… बेरोजगार फिर ठगे
पोल खोल न्यूज़ ने भी इस धोखाधड़ी की गंभीरता को देखते हुए एक और खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, बल्कि पुलिस अधीक्षक को भी ठगी की शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच तेज की और आरोपी को धर दबोचा।
बताया जा रहा है कि धर्मपुर और बड़सर क्षेत्रों के कई लोग इस ठगी का शिकार हुए थे। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।