
बादल फटने की भीषण त्रासदी में HPSLA हमीरपुर ने निभाई मानवता की भूमिका
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
जिला मंडी के सराज क्षेत्र में हाल ही में बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा में भारी तबाही देखने को मिली। इस आपदा के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं और कुछ लोग गोशालाओं में शरण लेने को मजबूर हैं। गांवों में मकानों, खेतों और गोशालाओं को गंभीर नुकसान हुआ है, जिससे स्थानीय लोग जीवन-यापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस विपत्ति की घड़ी में हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (HPSLA), जिला हमीरपुर ने मानवता का परिचय देते हुए 18 जुलाई 2025 को सराज की दूर-दराज़ की पंचायतों का दौरा किया और ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुँचाई। इस सेवा कार्य में संगठन के पदाधिकारियों ने स्थानीय पंचायत सदस्यों के सहयोग से प्रभावित लोगों को न केवल ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की, बल्कि आवश्यक खाद्य सामग्री, कपड़े व अन्य उपयोगी वस्तुएँ भी वितरित कीं।
इस सेवा कार्य में प्रमुख रूप से पूर्व राज्य महासचिव संजीव ठाकुर, HPSLA जिला हमीरपुर अध्यक्ष गौतम सिंह राणा, तथा महासचिव डॉ. सुरेश कुमार की सहभागिता रही।
सहायता प्राप्त करने वालों में शामिल हैं:
- रूप प्रकाश और प्रेम सिंह (ठुनाग से) — जिनका घर पानी में बह गया।
- बलवंत सिंह, शाली ग्राम, चमन लाल, भैरवा देवी और मान सिंह (गांव जूड, ग्राम पंचायत झुंडी से) — जिनके मकान, गोशालाएं और खेत मलबे से भर गए और बड़े-बड़े पत्थरों ने भारी तबाही मचाई।
- उत्तम सिंह (नेरी से) और कुंदन लाल (लांबाथाच से) — जिनका मकान पहाड़ी से गिरकर नाले में बह गया और एक की बहू की टांग टूट गई।
- HPSLA टीम ने ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथासंभव सहायता की।
HPSLA हमीरपुर भविष्य में भी इसी तरह ज़रूरतमंदों की मदद हेतु तत्पर रहेगा।