
दशहरा पर ढोल की थाप पर निकाली शोभायात्रा, बुराई के पुतले जलाए
नेहा वर्मा । हमीरपुर
जिलेभर में मंगलवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जिलेभर में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए। जिले के प्रसिद्ध शिवपुरी धाम समताना में महामृत्युंजय संस्था की ओर से सौ-सौ फीट के पुतले जलाए गए। मंदिर में आयोजित दशहरा महोत्सव में पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं।
उनके साथ एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा सहित स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा की। मंदिर के महंत शेखर सुमन ने कहा कि राम लक्ष्मण की पूजा-अर्चना के बाद मंदिर स्थल से मेला ग्राऊंड तक ढोल नगाड़ों की थाप पर शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और राम-रावण का युद्ध भी करवाया गया। शाम साढ़े छह बजे भगवान राम की कमान से निकला तीर रावण की नाभी में लगा और रावण धूं-धूं कर जला। इसके साथ ही मेघनाथ और कुंभकर्ण भी जलाए गए। दशहरा महोत्सव पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
उधर, नादौन में दिन के समय रामलीला मंचन के दसवें दिन कलाकारों ने मंगलवार को कुंभकर्ण, रावण और भगवान राम की अयोध्या वापसी का मंचन किया। इस दौरान दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं, श्री राम क्लब बड़ा की ओर से बड़ा कस्बा में भी दशहरे के दिन भगवान श्रीराम और रावण का युद्ध दिखाया गया। लगभग 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले को श्रीराम की ओर से आग लगाई गई। इसके अलावा सुजानपुर समेत जिलाभर में लोगों ने गांवों में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले जलाए। इसके साथ ही बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की वेशभूषा में भी नजर आए।