पाठको एवं दर्शको, नमस्कार
पोल खोल न्यूज चैनल दर्शकों और पाठकों के अमूल्य सुझावों पर अमल करते हुए नित्य नए प्रयोग करता रहता है। हमारे कुछ पाठकों का सुझाव था कि एक नया कॉलम “डंके की चोट पर शुरू किया जाए जो खबरों से हटकर अव्यवस्था पर सीधी चोट हो।
प्रसंगिक और ज्वलंत मुद्दों को उठाने की अपनी विरासत को जारी रखते हुए, अपनी अलग पहचान रखते हुए पोल खोल न्यूज चैनल ने एक नया सेगमेंट “डंके की चोट” पर लॉन्च किया है ।
पोल खोल न्यूज़ का यह नया प्रयास उन प्रमुख मुद्दों को उजागर करेगा जिनका समाज आज सामना कर रहा है। इस बारे में लोकल पंचायत प्रधानों, स्थानीय प्रशासन, समाजसेवियों राजनीतिक नेताओं के साथ बातचीत भी की जाएगी ताकि उनकी चिंताओं और संभावित समाधानों को सामने लाया जा सके।
आपके भरोसे और विश्वास को हमने हमेशा कायम रखने का प्रयास किया है। आपके अमूल्य सुझाव हमेशा हमें प्रोत्साहित एवं आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। इसके लिए हमेशा पोल खोल न्यूज टीम आपकी आभारी रहेगी।
रजनीश शर्मा
एडिटर इन चीफ
पोल खोल न्यूज चैनल
9882751006
www.polkholnews.org