काँगड़ा। पोल खोल न्यूज़ डेस्क
आज प्रदेश के बेरोजगारों के साथ सत्तासीन कांग्रेस सरकार बहुत ही सौतेला व्यवहार कर रही है। स्वास्थ्य क्षेत्र में ही एमबीबीएस डाक्टरों के दो बैच पूरे हो चुके हैं, लेकिन उन्हें रोजगार के लिए बाहरी प्रदेशों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे यह साफ है कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में विफल साबित हुई है। ये शब्द भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व भारतीय राज्य पेंशनर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहे।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर ( 22 नवंबर) : सरकारों की मेहरबानियों से खुलता और बंद होता है प्रशासनिक ट्रिब्यूनल
श्री शर्मा ने कहा कि अब तो न्यायालय ने भी प्रदेश सरकार को यह फटकार लगाई है कि बेरोजगारों के साथ इस तरह का व्यवहार न किया जाए। रोजगार देने के नाम पर कांग्रेस सरकार एक साल के कार्यकाल के बाद आज पूरी तरह विफल साबित हुई है। प्रदेश कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व अपनी गारंटियों व घोषणा पत्र में यह साफ कहा था कि प्रदेश में लाखों बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बेरोजगारों को बैंकों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।